Breaking News

Rajput samaj राजपूत समाज नरसिंहगढ़ का दशहरा मिलन समारोह संपन्न।

आज 20 अक्टूबर 2024 को  *अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नरसिंहगढ़ के दशहरा मिलन समारोह का आयोजन श्री क्षत्रिय सभाभवन, श्रीराजपूत धर्मशाला, मेला ग्राउंड में संपन्न हुआ।*
समारोह की अध्यक्षता हेतु वरिष्ठ सरदार ठा.सा.लक्षणसिंहजी खींची ठि.पछतलाई को हार-माला पहनाकर आपकी अध्यक्षता में आयोजन प्रारंभ किया गया, संचालन करणसिंह जी बिकावाता द्वारा शुरू किया गया एवं उपस्थित युवा, बनाओ द्वारा समारोह में पधारे सभी वरिष्ठ सरदारों का हार-माला पहनाकर स्वागत वंदन कर उनका आशीर्वाद लिया गया। 
   आयोजन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की कार्यकारणी का गठन एवं नए पदाधिकारियों की नियुक्तिया की गई एवं नरसिंहगढ़ महासभा की युवा इकाई हेतु *युवा अध्यक्ष पद पर कुंवर योगेंद्रसिंहजी पवार ठि.मुंडला- बारोल* का नाम राजपूत समाज अध्यक्ष ठा.प्रणपल सिंह राजावत द्वारा प्रस्तावित किया गया जिसका समर्थन कु.छत्रवर्धन सिंह कड़ियांचंद्रावत द्वारा किया गया एवं उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओं ने सहमति प्रदान की इसके उपरांत सभी राजपूत सरदारों, बनाओ एवं करणी सैनिको ने नवनियुक्त अध्यक्ष महोदय का हार-माला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई व शुभकामनाएं दी। 

*समारोह का सूक्ष्मरूप में जल्दी समापन किया गया*
राजपूत समाज में एक दुःखद समाचार आज सुबह प्राप्त हुआ था कि *भोपाल रियासतकलीन अंतिम व संभवतः आस पास के क्षेत्र के भी अंतिम जागीरदार रावत जंगबहादुरसिंह जी लाल साहब ठि.गढ़ा जागीर* का स्वर्गवास हो गया है जिनकी अंत्येष्टि 4 बजे थी इसलिए समारोह को जल्दी संपन्न करने हेतु निर्धारित समय 2बजे के पूर्व 1बजे से प्रारंभ कर 3 बजे तक जल्दी सूक्ष्मरूप में समापन किया गया, जिससे सभी गढ़ाजागीर पहुंच कर अंतिम जागीरदार साहब को अंतिम विदाई दे सके।
    अंत में अ.भा.क्ष.महासभा ठा.प्रणपालसिंह राजावत ठि.मुवालिया जागीर द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सभी कृषिकार्यों में व्यस्त है कोई सोयाबीन की मंडी कर रहा है तो कोई खेतों को अगली फसल हेतु तैयार कर खादबीज की व्यवस्था में व्यस्त है तो कोई दीपावली की साफ सफाई में, इतने व्यस्त समय में भी आप सब समय निकाल कर पधारे इसके लिए आप सभी सामाजिक बंधुओं का आभार धन्यवाद । दशहरा मिलन समारोह में नरसिंहगढ़ नगर व आस-पास क्षेत्र के ठिकानों के राजपूत सरदार, युवा साथी, बना एवं करणी सैनिक एकत्रित हुए।
धन्यवाद। 🙏🏻
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा
 नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश 



No comments:

Post a Comment

Narsinghgarh मालवा का कश्मीर नरसिंहगढ़ Historical Tourist Place Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Powered by Blogger.