राजाधिराज बाबा बैजनाथ की पालकी का राजपूत समाज व करणी सेना परिवार द्वारा पूजन-अर्चन, पुष्पवर्षा व फलाहार से स्वागत सत्कार किया गया।
महादेव की नगरी नरसिंहगढ़ में प्रत्येक वर्ष अनुसार इसवर्ष भी श्रावण के चतुर्थ सोमवार 12 अगस्त को बाबा महाकाल *अपने भक्तो के दुखो का निवारण करने हेतु श्री बैजनाथ बड़ा महादेव जी मन्दिर से पालकी में विराजमान हो कर नगर भ्रमण पर पधारे...* इस पावन अवसर पर पूरा नगर बाबा की सेवा में पलक-पांवड़े बिछाए हुए भक्ति से ओतप्रोत नजर आया, जगह जगह शिवभक्त स्वागत वंदन कर रहे थे जब पालकी बलबट पूरा चौराहे पर पहुंची तब ॐकार सेवा मंडल द्वारा स्वागत किया ॐ कार सेवा मंडल विगत 10 वर्षो से विशाल लंगर का आयोजन करता आ रहा है इस बार भी 70 क्विंटल फलाहार का वितरण किया गया फिर बाबा की सवारी आगे बड़ी व फूलबाग,चंपी चौराहे होते हुए जैसे ही छत्री चौराहे पर पहुंची तब राजपूत समाज व करणी सेना परिवार के द्वारा पालकी में विराजमान बाबा श्री बैजनाथजी का पूजन-अर्चन किया गया व सवारी में पधारे *शिवभक्तो* का पुष्पवर्षा कर स्वागत सत्कार एवं *फलआहार में केले समर्पित* कर करणी सैनिकों द्वारा सेवा दी गई। इस अवसर पर आस पास के सभी ठिकानों से पधारे राजपूत सरदारों, बनाओ व करणी सैनिकों ने शिवभक्तों की सेवा की व पुष्पवर्षा कर केले वितरित किए।
पूरा नगर बाबा महाकाल की जय, भोले संभू ...भोले नाथ, हर हर महादेव आदि के जयकारों से गूंज उठा।
*।। जय श्री महाकाल ।।*
।। जय श्री महाकाल ।।
karni sena, karni sena parivar, narsinghgarh, narsinghgarh news, baba bejnath , Baba ki Palki, bada mahadev ji, Bada mahadev ji omkaar seva mandal
No comments:
Post a Comment