30 Jun 2024 । राजपूत समाज नरसिंहगढ़ की एक विशेष बैठक का आयोजन *क्षत्रिय सभाभवन*, राजपूत धर्मशाला नरसिंहगढ़ में रविवार, 30 जून को किया गया जिसमें आस-पास के क्षेत्र व ठिकानों के सभी वरिष्ठ सरदार, युवा साथी व करणी सैनिक भारी संख्या में सम्मिलित हुए।
मीटिंग में समाज हित के मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई व नए निर्देश व नियम बनाए गए जैसे धर्मशाला में कोई भी कार्य करने से पहले पारदर्शिता हेतु प्रस्ताव व सहमति जरूरी होगी व बैंक से पैसा 3 से पांच व्यक्तियों के हस्ताक्षर से ही निकलेगा व
समाज के अध्यक्ष का कार्यकाल अब 2 वर्ष का होगा व सराहनीय कार्यों को देखते हुए अधिकतम 3 वर्ष तक कार्यकाल बढ़ाया जा सकेगा । इसके उपरांत मीटिंग में मौजूद सभी सरदारों ने सर्वसम्मति से दोनो हाथ उठा कर ठा.प्राणपाल सिंह राजावत ठिकाना -मुवालिया जागीर को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नरसिंहगढ़ का अध्यक्ष चुना।
प्राणपाल सिंह राजावत मुवालिया जागीर अमर शहीद कुंवर साहब चैनसिंह जी के ससुराल पक्ष से आते हैं आपके बाबोसा होकम स्व. ठा.सा.शिवनाथ सिंह जी राजावत ठिकाना मुवालिया जागीर के प्रथम जागीरदार थे आपको नरसिंहगढ़ रियासत से जागीर व सोनानवीस की पदवी प्रदान की गई थी ।
ठाकुर शिवनाथ सिंह राजावत नरसिंहगढ़ स्टेट की जागीर मुवालिया से लड़ते हुए वीर कुंवर साब चैनसिंह जी के साथ 24 जुलाई को सीहोर में वीरगति को प्राप्त हुए थे।
सन 1978 से समाज सेवा में है निरंतर सक्रिय 46 वर्षो के बाद सभी समाजजनों की इच्छा को देखते हुए पहली बार लिया पद।
अब तक बैगर पद लिए समाज हित में किए गए सराहनीय कार्य।
- सन 1978 में पहली बार युवा राजपूत संघ बनाया था जिसका कार्यालय होली खुट पर खोला था।
- सन 2000 में तहसील के प्रथम दशहरा मिलन समारोह का आयोजन मुवालीया में किया था।
- तहसील का पहला होली मिलन मुवालिया में रखा था।
- 2010 में समाज की धर्मशाला में कमरे हेतु सर्वप्रथम ₹1 लाख रू की घोषणा की थी।
- धर्मशाला संचालन समिति के सक्रिय सदस्य के तौर पर प्रत्येक गांव व ठिकानों में समिति सदस्यों के साथ जा कर लगभग ₹6 लाख रु एकत्र कर धर्मशाला का प्लॉट लिया था।
इनके अलावा भी कई सामाजिक कार्य निरंतर करते आ रहे है।
बैठक में अध्यक्ष पद हेतु नाम का प्रस्ताव ठा.महेंद्र सिंह जी परिहार ने रखा व समर्थन जिलाध्यक्ष ठा.मदरूप सिंह जी सोनगरा ने किया इसके उपरांत *बैठक में मौजूद सभी सरदारों एवं बनाओ ने दोनो हाथ उठा कर अपना समर्थन व्यक्त किया। साथ ही धर्मशाला संचालन समिति के अध्यक्ष हेतु ठा.प्रभुनाथ सिंह राठौर ठी.बावड़ीखेड़ा को चुना गया* एवं मंच संचालन कु.छात्रवर्धन सिंह कड़िया चंद्रावत ने किया।
मीटिंग में उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपनी बात रखी एवं मीटिंग के अंत में आभार धन्यवाद नवनियुक्त समाज अध्यक्ष ठा.प्रणपाल सिंह राजावत ने किया।
No comments:
Post a Comment