Breaking News

संगीत महाविद्यालय नरसिंहगढ़ में अध्यनरत विद्यार्थियों ने ग्वालियर किले के कर्ण महल में ताल दरबार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थापित किया।

 guinness world records 


नरसिंहगढ़ के शासकीय संगीत महाविद्यालय में अध्यनरत लगभग 155  विद्यार्थियों ने ग्वालियर किले के कर्ण महल में ताल दरबार  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थापित किया।


यह आयोजन दो दिवसीय था 25 व 26 दिसंबर इस आयोजन के लिए छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति की रूपरेखा तथा उनका अभ्यास शासकीय संगीत महाविद्यालय के अध्यापकों द्वारा पूर्व में कराया गया था इसी के साथ महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावक  को और मित्रों ने उनको अपनी विश्व रिकॉर्ड में सहभागिता देने के लिए बधाइयां दी । इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संगीत महाविद्यालय नरसिंहगढ़ के प्राचार्य सुनील भट्ट एवं शिक्षक तबला व्याख्याता सुनील अहिरवार , सहायक तबला व्याख्याता पवन माहोर, अतिथि विद्वान प्रकाश मिश्रा, दीपिका चौरसिया, दीपक वर्मा एवं वायलिन वादक किरण कुमार बैमनेरे और अंकुर प्रजापति के नेतृत्व में सफल हुआ । इसके भागीदारी उदय सोनी , श्रीनू गुप्ता, भावेश सोनी, चिराग त्रिपाठी, जयंत सक्सेना, मनोज विश्वकर्मा, शुभम विश्वकर्मा, मुस्कान ग, प्रिय शर्मा, कशिश , विवेक खींची, सुमित प्रजापति, छगन सेन, कपिल , लक्ष्य, आकाश, आदि 130 विद्यार्थियों ने भाग लिया

No comments:

Post a Comment

Narsinghgarh मालवा का कश्मीर नरसिंहगढ़ Historical Tourist Place Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Powered by Blogger.