Breaking News

मछुआरा प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन साहू धर्मशाला में संपन्न।

Narsinghgarh News : 
मछुआरा समाज का मुख्य व्यवसाय मछली पालन= नारायण सिंह पवार राज्य मंत्री।

 नरसिंहगढ़। मछुआरा प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन साहू धर्मशाला में दोपहर 3:00 बजे आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण सिंह पवार मत्स्य  मछली पालन राज्य मंत्री तथा विशेष अतिथि मोहन शर्मा विधायक तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर व अमित शर्मा जिला महामंत्री के विशेष आदित्य में संपन्न हुआ जहां सर्वप्रथम अतिथियों के आगमन के साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम व सीता के चित्र पर माल्यार्पण अर्पण की जाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात  अतिथियों का सम्मान शाल श्रीफल भेंट कर मछुआरा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सन्नी बाथम एवं उनकी टीम द्वारा किया गया इस मौके पर जिला संयोजक एवं मछुआरा संघ के सदस्यों द्वारा केवट की नाव चले का स्मृति चिन्ह भी अतिथियों को भेंट किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार द्वारा जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए मछुआरा संघ की अनेक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में एवं संघ के दायित्व के बारे में उपस्थित जनों को बताया गया। एवं मछुआ संघ की मांग का निराकरण करने का सभी सदस्यों को आश्वासन दिया  गया। तथा अबकी बार फिर मोदी सरकार का संकल्प दिलाते हुए 400 पार का नारा दिया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि विधायक मोहन शर्मा द्वारा जिला सम्मेलन में उपस्थित केवट भोई समाज के लोगों को अपने परिवार का सदस्य बताते हुए कहा कि सभी लोग चुनाव के समय भाजपा के कार्य में जुट जाते हैं चाहे चुनाव कोई भी लड़े वह हमेशा भाजपा का कार्यकर्ता बनकर चुनावी समर में तन मन से जुट जाते हैं ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि जब भी समाज को जरूरत पड़ती है मैं हमेशा केवट भोई समाज के लिए ततपर रहता हूं वही कार्यक्रम को अन्त में भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर द्वारा भी संबोधित किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम को मांझी प्रकोष्ठ के डॉ कैलाश विनय पूर्व राज्य मंत्री मछुआरा कल्याण बोर्ड द्वारा भी समाज की विभिन्न समस्याओं एवं उनसे जुड़े पहलुओं पर विस्तार से बताते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में सम्मेलन में उपस्थित सभी जनों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में अमित शर्मा भाजपा जिला महामंत्री विनोद जी मथुरा कल्याण मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम भरोसे पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा नेता गोपाल खत्री लखन भंडारी मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राठौड़ मछुआरा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सन्नी बाथम रमेश मालवीय जिप्पी वर्मा मुकेश गुप्ता भगवान दास साहू पूर्व पार्षद नारायण बाथम विष्णु बाथम प्रदीप मेवाडे संतोष मेवाडे बनकट मेवाडे रमेश मेवाडे बंसी मेवाडे मुन्ना बाथम मोनू बाथम बाबू मेवाडे समाज के अध्यक्ष जगन्नाथ मेवाडे शिव वेद दिनेश नागर शिव बाथम राजेंद्र बाथम सहित भोई केवट समाज के युवा एवं भारी तादाद में महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन रमेश मालवीय पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं आभार बंसी मेवाडे द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment

Narsinghgarh मालवा का कश्मीर नरसिंहगढ़ Historical Tourist Place Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Powered by Blogger.