मालवा की माटी के वीर सपूत कुंवर चैन सिंह जी महाराज की वीर भूमि मालवा के कश्मीर नरसिंहगढ़ में कल मंगलवार 12 सितंबर 2023 को बजरंगदल के द्वारा हिंदुत्व के शौर्य साहस ओर पराक्रम के जागरण हेतु भव्य शौर्य जागरण यात्रा का नगर में आगमन पर स्वगत एवं धर्मसभा का आयोजन किया गया।
विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल द्वारा शोर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है जो कल रात्रि को नरसिंहगढ़ पहुंची जिसका नगर में आगमन होने पर जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।
यात्रा सिरोंज से होते हुए नरसिंहगढ़ पहुंची तब बजरंगदल नरसिंहगढ़ के सभी कार्यकर्ता बाइक, डीजे एवं अन्य वाहनों से शोर्य यात्रा को लेने पर्वतीपुल विदिशा रोड पर पहुंचे, वहां से ढोल नगाड़ों और जय श्रीराम के नारे और जयघोष के साथ नरसिंहगढ़ ले कर आए शोर्य यात्रा का रास्ते में जगह जगह स्वागत किया गया ग्राम मुवालिया जागीर में समस्त गांववासियों ने स्वगत किया।
बजरंग दल शौर्य जागरण धर्म सभा में मुख्य अतिथि के रूप में रहे अमर शहीद महाराज श्री कुँवर चैन सिंह जी के वंशज महाराज श्री गिरिरत्न सिंह जी भाई i
प्रखंड नरसिंहगढ़ बजरंगदल के द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में निकली जा रही शौर्य यात्रा रात्रि 11 30 पर नगर में प्रेवश किया बजरंगदल के ऊर्जावान कार्यकर्ताओ सहित नगर के नागरिकों ने हजारों की संख्या में वाहन रैली निकाल कर यात्रा को नगर में भृमण करवाकर ब्यावरा के लिये गादीया तक बिदाई दी नगर में जगह जगह देर रात्रि तक जाग कर लोगो ने यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया
धर्म सभा श्री रामलीला मैदान पुरानी कोतवाली में शाम 8 बजे प्रारम्भ हुआ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर श्री रामदरबार महाराज कुंवर चेनसिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारम्भ किया
आयोजन में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शन मंडल के माननीय सदस्य
संत श्री श्री अवधबिहारी दास जी
मुख्य अतिथि नरसिंहगढ़ राज परिवार एवम अमर वीर बलिदानी कुंवर चेन सिंह जी के वंशज महाराजा श्री गिरि रत्न सिंह जी एवम
मुख्य वक्ता के रूप में
श्री सुनील जी शर्मा प्रान्त सह मंत्री रहे
सेना में शहीद हुए स्व प्रधुमन्य सिंह जी चंद्रवंशी के पूज्य पिता श्री कैलाश जी चन्द्रवंशी का सम्मान किया गया
हिंदू युवक संगठन बजरंग दल सदैव हिंदुत्व के लिए संघर्षरत है, तथा देश और धर्म पर आने वाले संकटों से सामना करने में स्वयंप्रेरित रहता है वह चाहे फिर वह बाबरी ढांचे को हटाना हो रामसेतु को बचाना हो गौरक्षा करना हो हिंदू बहन बेटियों को लव जिहाद के षड्यंत्र से बचाना हो या हिंदू नवयुवकों को सशक्त तथा संस्कारी बनाना हो अतः इसी क्रम में बजरंग दल द्वारा संपूर्ण देश में शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य हिंदू समाज में शौर्य जागरण करना है एवं हिंदू समाज की सुप्त शक्ति को जागृत कर हिंदू समाज को संगठित करते हुए शक्तिशाली बनाना हैं।
शौर्य यात्रा में प्रान्त संयोजक श्री सुशील जी सुडेले
कृष्णकांत जी गांवड़े प्रान्त सह संयोजक मुख्य रूप से रहे
आयोजन में
विभाग मंत्री श्री कपिल जी शर्माजी
विभाग संयोजक श्री राजू जी मीणा जी
जिला संयोजक रघुनन्दन लववंशी जी
प्रखण्ड मंत्री उदय मीणा
कार्यक्रम का
संचालन प्रखण्ड अध्यक्षय शिरीष कुमार उपाध्याय ने किया
आभार प्रदर्शन प्रखण्ड संयोजक राहुल धनगर ने किया
विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने कुछ इस प्रकार सनातन हिन्दू भाइयों को आमंत्रण भेजा था।
कवन सो काज कठिन जग माहि। जो नही होइ तात पाहि।।
दिनक 12 सितंबर दिन मंगलवार स्थान पुरानी कोतवाली नरसिंहगढ़।
बंधुवर सादर जय श्री राम🙏
आशा है आप सभी लोग स्वस्थ प्रसन्न होंगे जैसा कि हम सभी जानते हैं बजरंग दल सदैव हिंदुत्व के लिए संघर्षरत है देश और धर्म पर आने वाले संकटों से सामना करने में सर्वप्रथम उपस्थित रहता है फिर वह बाबरी ढांचे को हटाना हो रामसेतु को बचाना हो गो रक्षा करना हो हिंदू बहन बेटियों को लव जिहाद के षड्यंत्र से बचना हो या हिंदू नवयुवकों को संस्कारी बनाना हो इसी क्रम में बजरंग दल द्वारा संपूर्ण देश में शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य हिंदू समाज में शौर्य जागरण करना है एवं हिंदू समाज की सुप्त शक्ति को जागृत कर हिंदू समाज को संगठित करते हुए शक्तिशाली बनाना
अतः सर्व हिंदू समाज से आह्वान है की अपने मित्र परिजनों के साथ इस धर्म यात्रा में सहभागी बन यात्रा को यशस्वी बनाएं धर्म एवं राष्ट्र यज्ञ में अपने समय की आहुति प्रदान करें
निवेदक
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड नरसिंहगढ़।
Join our WhatsApp group Scan QR code
No comments:
Post a Comment