सारस्वती शिशु विद्या मंदिर नरसिंहगढ़ में "नंद के घर आनंद" भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व बहुत धूम धाम से मनाया गया। जिसमे विद्यालय के लगभग 150 भैया बहिन श्री कृष्ण एवं राधा रानी के स्वरूप में विद्यालय में आए।
कार्यक्रम का शुभारंभ जीवन ज्योति समिति के अध्यक्ष श्री भरत जी झंवर, वरिष्ठ आचार्य श्री सुरेश जी उपाध्याय एवं प्राचार्य श्री जय नारायण जी शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के आचार्य श्री चेतन जी शर्मा ने भैया बहनों से कंस के कारागृह में श्री कृष्ण का प्रकट उत्सव कर नंद लाल को नंद बाबा के घर गोकुल तक पहुंचने तक का अभिनय कराया। बाल गोपाल के जन्मोत्सव में विद्यालय के भैया बहिनों ने अनेक नृत्य प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री भूमिका झाला दीदी ने किया। विद्यालय के आचार्य श्री सोनु धनगर एवम श्री फणींद्र सिंह तोमर ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी रखी । जिसमें श्री कृष्ण स्वरूप में आए भैया बहनों ने मटकी फोड़ने का आनंद लिया।
No comments:
Post a Comment