किसानो की समस्याओं को लेकर नरसिंहगढ़ विधानसभा के सभी कांग्रेसी नेता हुए एकजुट। तहसील परिसर में एकत्रित होकर तहसीलदार महोदया को सोपा ज्ञापन।
किसानों के हित के लिए नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र 160 के सभी कांग्रेस नेता एक साथ तहसील कार्यालय नरसिंहगढ़ में एकत्रित हुए व बरसात ना होने से सूखे जैसे हालात, बर्बाद होती फसल से किसानों के माथे पर जो चिंता की लकीरें स्पष्ट दिखाई दे रही उसके लिए आवाज उठाई एवं अन्य समस्याओं को लेकर तहसीलदार महोदया को ज्ञापन सौप कर किसानो को और आम नागरिकों की समस्या गिनवाई।
अघोषित विद्युत कटौती से मच्छरों का प्रकोप भी बड गया है जिससे क्षेत्र में डेंगू जेसी बीमारियों का प्रकोप भी बड रहा हे। सोयाबीन, मक्का आदि फसलों के सुखने से क्षेत्र के किसानो को उचित मुआवजा देने एवं अघोषित बिजली कटौती बंद करने के संबंध में ज्ञापन सोपा। कांग्रेस पार्टी नरसिंहगढ़ के सभी प्रमुख टिकिट के दावेदार नेता रहे मौजूद। गिरीश भंडारी, रघु परमार, प्रेम किशोर मीणा, मंजुलता शिवहरे, मदरूप सिंह सोनगरा , गोविंद सिंह गुर्जर, प्रेम किशोर मीणा आदि आदि सभी नेताओं ने उपस्थिति हो कर दिखाई एकता।
नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 160 से कांग्रेस कोन होगा कांग्रेस पार्टी का विधायक पद का दावेदार।
https://www.narsinghgarh.com/2023/09/narsinghgarh-vidhansabha-160-congress.html
No comments:
Post a Comment