Breaking News

नरसिंहगढ़ पुलीस को 84 हजार का मशरुका जप्त करने में मिली सफलता।

 





























दिनांक 11/08/23 । जिला मुख्यालय, राजगढ़ । अवैध शराब विक्रय में लिप्त माफियाओं के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई

     84 हजार का मशरुका जप्त करने में मिली सफलता


            पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री धर्मराज (IPS) द्वारा अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही के लिए लगातार चलाए जा रहे अभियान

                 पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री धर्मराज (IPS) के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी नरसिंहगढ़ श्री उपेंद्र भाटी के मार्गदर्शन में नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी श्री अवधेश सिंह तोमर द्वारा हाथ भट्टी की कच्ची शराब बेचने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है दिनांक 11/08/23 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर मुखबिर द्वारा बताए स्थान के पास पहुंचे देखा कि मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का व्यक्ति खेतों में बने मकान के सामने सफेद रंग की प्लास्टिक की दो केनो को मोटरसाइकिल पर बांधे खड़ा दिखा जो पुलिस को आता देख मोटरसाइकिल व उस पर बंदी केने छोड़कर पीछे सोयाबीन के खेतों की तरफ भागा जिसे हमराह स्टाफ एवं पंचांग की मदद से घेराबंदी कर पकड़ने का काफी प्रयास किया गया लेकिन उक्त व्यक्ति दूरी ज्यादा होने व गीला होने से भाग निकला मोटरसाइकिल पर बंदी दोनों केनो के ढक्कन खोलने पर भरी हुई तरल पदार्थ को पंचानो एवं फोर्स को चकाया और सुंघाया तो केनो में हाथ भट्टी की कच्ची शराब होना बताया दोनों केनो में 35-35 लीटर मिलाकर कुल 70 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमती ₹14,000₹ होना पाई गई एवं फैशन गाड़ी एमपी 39 एम एल 7267 जो कीमती करीब 70,000₹ कुल मसरूका जप्त 84,000₹ रुपए एवं फरार आरोपी चुन्नीलाल कुशवाह निवासी ग्राम बांडी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया

संपूर्ण कार्रवाई में उप निरी. अमित त्यागी , उप निरी.अभय राजपूत, प्रधान आर. रूपराम ,आर. 233 सुनील मीणा , आर. 196 राजमल, आर.353 माधव का महत्वपूर्ण योगदान रहा








No comments:

Post a Comment

Narsinghgarh मालवा का कश्मीर नरसिंहगढ़ Historical Tourist Place Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Powered by Blogger.