नरसिहगढ़ जनपद पंचायत के सभाकक्ष में शुक्रवार दोपहर पूर्ण बहुमत के साथ जनपद सदस्यों की बैठक आयोजित की गई है।
बैठक में जनपद सदस्यों ने जिम्मेदारों पर 15 वित्त की राशि वितरण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं जनपद सदस्य का कहना है कि विगत 30 साल में जो नहीं हुआ था वह वर्तमान में देखने को मिला है एसबीएम की राशि लाखों रुपए की ग्राम पंचायतो से कमीशन लेकर दी जा रही हैं।
जनपद सदस्यों का कहना है कि जनपद सीईओ ने सरपंचों व सचिव को फोन लगाकर राशि के मनमाने बिल लगवाए हैं।
परफॉर्मेंस गारंटी फंड की राशि जो राशि है उससे नए कार्य करने का प्रस्ताव बनाया था लेकिन उससे पुराने कार्य जनपद सीईओ और अध्यक्ष ने कर दिए हैं ।
काग्रेस नेता गोविंद गुजर कहना है कि सरपंचों से पैसे लेकर राशि जारी जारी करने का धंधा बना रखा है।
15 वित्त की राशि की जो कार्य योजना बनाई थी वह भी पंडिग पड़ी हुई है जो राशि पड़ी उसका वह क्या कर रहे हैं इसका जनपद सदस्यों को भी पता नहीं है ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद सदस्य 11 से 15 गांव से चुनाव लड़कर आया है गांव वाले उसे भी कार्य करवाने की इच्छा रखते हैं।
लेकिन जनपद सदस्य कुछ काम नहीं कर पा रहे हैं ।जनपद सीईओ, अध्यक्ष पर मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं आप पूरे तहसील में घूम लो आपको मालूम पड़ जाएगा इतना भ्रष्टाचार कहीं नहीं हुआ जितना इस कार्यकाल में हो रहा है
जिम्मेदारों पर लगे एसबीएम की राशि वितरण में भ्रष्टाचार के आरोप।
जनपद सदस्यों ने मिलकर सीईओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव किया पास।
भाजपा नेता रघुनंदन शर्मा ने ही शिवराज सरकार में बताई कर्मचारियो की तानाशाही।
इनका कहना है हमारा इस्तीफा लो हमें फुर्सत करो
विनोद कुमार मरण जनपद सदस्य एवम विधायक प्रतिनिधि
इनका कहना है इतना भ्रष्टचार कही नही हुआ हे भले ही हमारी भाजपा की सरकार हो सेटिंग करके पैसा डाले जा रहे हे
रघुनंद शर्मा जनपद सदस्य
इनका कहना है
समान जो खरीदा है उसके भरी भरकम बिल कीमत से ज्यादा के लगाए गए हैं भारी भ्रष्टाचार किया गया है इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
मनोज सक्सेना जनपद सदस्य नरसिहगढ़।
No comments:
Post a Comment