दिनांक 13/08/2023 जिला मुख्यालय राजगढ़
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है, एसडीओपी नरसिंहगढ़ श्री उपेन्द्र सिंह भाटी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोडा एसएचओ संदीप सिंह मीणा के नेतृत्व में स्थाई वारंटी की धरपकड़ की कार्रवाई की गई । थाना बोडा में मुखबिर की सूचना पर दिनांक 13.08.23 को प्रकरण क्रं. 260/21 धारा 354,भादवि 7/8 पाक्सो एक्ट एससी एसटी एक्ट का स्थाई वारंटी कमल उर्फ भूरिया रुहेला निवासी आंखखेड़ी को ग्राम आंखखेड़ी से पुलिस बल द्वारा पकड़ने में सफलता हासिल की जिसको माननीय न्यायालय राजगढ़ पेश किया गया।
उक्त अहम कार्य में थाना प्रभारी संदीप सिंह मीणा, सउनि मांगीलाल शिवहरे, प्रआर शाकिर खान आरक्षक प्रदीप शाक्य, गिर्राज मीणा , पीयुष गुप्ता, कपिल अटारिया
विशेष योगदान रहा !!
No comments:
Post a Comment