मेले वाले बाग , दशहरा मैदान धोटे तलाब के सौंदर्यीकरण एंव प्रतिमा निर्माण हेतु प्लानिंग मेप एंव स्टीमेट की तैयारी जोरों पर।
गत दिनों सांवरिया सेवा समिति के प्रस्ताव पर स्थानीय विधायक महोदय श्री राज्यवर्धन सिह जी द्वारा मेलेवाले बाग का निरिक्षण मु.न.पा.अधिकारी एंव समिति सदस्यों के साथ किया गया था।उसी तारतम्य मे विधायक महोदय के निर्देशानुसार मु.न.पा.अधिकारी ने अपने तकनीकी दल एंव सावरियां समिति के प्रतिनिधीयो सहित आज अपरांह सम्पूर्ण प्रस्तावित क्षैत्र की नाप तोल किया जिसमे
1.श्री अर्जुन गौशाला से बढ़े महादेव की सीढ़ियों तक 80 फीट चौडी एंव 592 मीटर लम्बी सड़क जिसके मध्य मे सुंदर लाईटिंग एंव पोधों के साथ डिवाईडर का निर्माण,
2.दशहरे मैदान मे सभामंच एंव दर्शक दिर्घा का निर्माण, मैदान का समतलीकरण कर पैबर्स लगाना,
3.छोटे तलाब के मध्य घाट के सामने 20 फीट ऊचा बुर्ज बना कर उस पर 11 फीट ऊची ( पूर्व सांसद, विधायक, केन्द्रीय उधोग राज्य मंत्री) स्वर्गीय महाराज भानूप्रताप सिहं जी की धातु प्रतिमा का निर्माण ,लाईटिंग ,फब्बारे आदि कार्यों हेतु स्टीमेट एंव मेप प्लानिंग की गई।
सांवरिया सेवा समिति की ओर से श्याम सुंदर उपाध्याय, संजय स्वर्णकार एडवोकेट, लकीसाहू एंव नगरपालिका के सहायक यंत्री श्री सेंगर, यंत्री श्री अंकुर, आर्किटेक्ट श्री......एंव मु.न.पा.अधिकारी श्री धीरज शर्मा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment