Breaking News

Narsinghgarh Mahotsav 2012 website Narsinghgarh.com Launch

नरसिंहगढ़ डॉट कॉम एक नॉन प्रॉफिटेबल वेबसाइट है इसकी शुरुआत सन 2012 के नरसिंहगढ़ महोत्सव में कई गई थी इसका मुख्य उद्देश्य नरसिंहगढ़ टूरिज्म का प्रमोशन करना एवं टूरिस्ट प्लेस की जानकारी पहुंचाना है साथ ही इसका उद्देश्य भी है कि नरसिंहगढ़ की सर्विसेज वह नरसिंहगढ़ के सभी छोटे व्यवसायियों को एक ऑनलाइन मंच प्रदान किया जाए जिससे वे अपना विज्ञापन यहां मुफ्त कर सकते हैं यह पूर्णता फ्री Free है अगर आप भी अपना या अपने व्यवसाय का या अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।

नरसिंहगढ़ डॉट कॉम से वे सभी नरसिंहगढ़ के व्यक्ति जुड़ सकते हैं जो नरसिंहगढ़ के लिए कुछ भी अच्छा और बेहतर करना चाहते हैं अगर आप की लिखने की रुचि है तो आप हमारे इस ब्लॉक से जुड़कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं आप जो भी आपके मन में हैं उसको लिखकर इस वेबसाइट के माध्यम से प्रकट कर सकते हैं नरसिंहगढ़ की कोई भी समस्या नरसिंहगढ़ के विकास में कोई भी समस्या हो या कोई भी टूरिज्म प्रमोशन एक्टिविटी या कुछ भी ऐसा बेहतर कार्य हो जो नरसिंहगढ़ टूरिज्म को बढ़ावा दे या कोई भी न्यूज़ जो आप नरसिंहगढ़ डॉट कॉम से साझा करना चाहते हैं तो आप अपना जीमेल आईडी हमें व्हाट्सएप या ईमेल करें हम आपको इस वेबसाइट से जोड़ देंगे और इस वेबसाइट पर लिख सकते हैं।
हमारा ईमेल है WhatsApp 79997- 78990 

Narsinghgarh.com पर नरसिंहगढ़ के सभी टूरिस्ट प्लेस जैसे नरसिंहगढ़ का किला, जल मंदिर , बड़ा महादेव, छोटा महादेव, चिड़ीखो - वन्य प्राणी अभ्यारण , गणेश चौक , बढ़ी हनुमानगढ़ी, Tracking Place  नादिया पानी , कोदु पानी काकशिला, नृसिंह मंदिर , हिंगलाज माता मंदिर, करणी माता मंदिर, रामलाल मंदिर , श्री मारुति नंदन मंदिर सहित सभी धार्मिक व दार्शनिक स्थलों की जानकारी साझा की जाएगी। 

नरसिंहगढ़ डॉट कॉम व कैलेंडर की लॉन्चिंग नरसिंहगढ़  महोत्सव 2012 में तात्कालिक नरसिंहगढ़ विधायक मोहन जी शर्मा, ब्यावरा विधायक श्री पुरुषोत्तम दांगी जी, सांसद महोदय , राजगढ़ विधायक हेमराज जी, BJP राजगढ़ जिलाध्यक्ष श्री दीपेंद्र सिंह जी चौहान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचंदर जी दांगी,  राजगढ़ कलेक्टर श्री एमबी ओझा जी आदि के कर कमलों द्वारा की गई थी। 


आप सभी से अनुरोध है किस वेबसाइट को अधिक से अधिक लोगों तक सांझा Share करें जिससे नरसिंहगढ़ टूरिज्म को बढ़ावा मिले।  धन्यवाद 

Narsinghgarh मालवा का कश्मीर नरसिंहगढ़ Historical Tourist Place Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Powered by Blogger.