Breaking News

SDM महोदय श्री सिद्दार्थ जी ने आज साँझ की रोटी के कार्यस्थल पर पहुच कर भोजन का निरक्षण किया व सराहन की।

साँझ की रोटी संस्था वर्षों से नरसिंहगढ़ के भूखे गरीब व असहाय लोगों को प्रतिदिनभोजन करवा रही है रोज शाम को इनके द्वारा गरीब लोगों तक भोजन बनाकर संध्या के समय पहुंचाया जाता है लॉकडाउन के इस समय जब सब लोग Corona वायरस के डर से अपने घरों में है ऐसी विषम परिस्थिति में गरीब लोगों के घर भोजन की बहुत बड़ी समस्या है इस समस्या को दूर करने के लिए नरसिंहगढ़ के एसडीएम महोदय श्री सिद्धार्थ जैन जी ने साँझ की रोटी की टीम से अनुरोध किया था कि वे ज्यादा पैकेट भोजन के बनाए जिससे कि प्रशासन उन्हें गरीब लोगों में वितरित कर सके साँझ की रोटी की टीम ने SDM साहब का अनुरोध पर रमियाबाई धर्मशाला में प्रतिदिन ज्यादा संख्या में भोजन बनाना आरंभ किया और वितरण भी चालू किया इसी कार्य को देखने के लिए कार्यस्थल पर पहुंचकर एसडीएम महोदय ने भोजन बनने की जानकारी ली व स्वयं भी भोजन को ग्रहण किया एवं साँझ की रोटी टीम के सदस्यों की सराहना की।

इस संकट की घड़ी में जब लोग घरों में है,  लॉकडाउन है देश सहित दुनिया भर के लोग इस कोरोना वायरस से घरों में रहकर लड़ाई लड़ रहे हैं। शासन प्रशासन के साथ-साथ नगर नरसिंहगढ़ के 

समाज सेवी संगठन समाज बंधु जन सेवक मैदान में उतरे हैं और जरूरतमंद गरीबों को जिनका काम धंधा अभी बंद है लोग घरों में बंद होकर खाने-पीने को लेकर परेशान हो रहे हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं उनको बहुत बहुत साधुवाद है धन्यवाद है कि उन्होंने इस संकट की घड़ी में इन गरीबों और जरूरतमंदों के बारे में सोचा है उनके घरों तक खाने का सामान पहुचाया है सभी को एक बार और धन्यवाद,,, 
मेरा उन सभी धनाढ्य और संपन्न लोगों से भी कहना है जो लाखों रुपए की शादी में पैसा बर्बाद करते हैं अब उनके पैसे का सदुपयोग करने का समय आया है,,,,, वह इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग कर सकते 
सांझ की रोटी नरसिंहगढ़




 








सांझ की रोटी टीम के श्री लल्ला भाई साहब और श्री विवेक शर्मा बिट्टू के नंबर भी ओपन किए जा रहे हैं। अगर कहीं भी भोजन के लिए जरूरतमंद लोगों की जानकारी हो तो कृपया इन दो नंबरों पर सूचना दे दें बना हुआ भोजन पहुंचा दिया जाएगा-
 79 9949 6949,
 9098 800008


No comments:

Post a Comment

Narsinghgarh मालवा का कश्मीर नरसिंहगढ़ Historical Tourist Place Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Powered by Blogger.