मोदी सरकार द्वारा आज़ादी के बाद से अब तक के सबसे बड़े आर्थिक पैकेज (1 लाख 70 हज़ार करोड़ रुपये) के मुख्य बिंदु हैं -
- उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 8 करोड़ महिलाओं को जो गैस कनेक्शन मिला था अब 3 महीने तक मुफ्त गैस सिलिंडर मिलेगा
- दिहाड़ी मजदूरों को मनरेगा के अंतर्गत 202 रुपये रोज दिए जाएंगे 👍🏼
- 3 महीने का EPF कंपनी और कर्मचारी दोनों का सरकार देगी 👍🏼
- 5 किलो गेंहू,5 किलो चावल, 1 किलो दाल मुफ्त 80 करोड़ लोगों को सरकार 3 महीने तक देगी। ये नार्मल मिलने वाले राशन से अलग होगा 👍🏼
- सरकार कोरोना चिकित्सा सुविधाओं से जुड़े सभी डॉक्टर,नर्स, मेडिकल स्टाफ 50 लाख परिवार का बीमा कराएगी 👍🏼
- 20 करोड़ महिलाओं को 500 रुपये प्रति महीने 3 महीने तक महिलाओं के जनधन एकाउंट मे देगी सरकार 👍🏼
- 8.7 करोड़ किसानों को 2000 रुपये की किश्त सरकार अप्रैल के पहले हफ्ते में किसान निधि योजना के अंतर्गत देगी। 👍🏼
- बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग पेंशन के अंतर्गत अगले तीन महीने के लिए 1000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।
- बिल्डर्स और कांट्रेक्टर के अनुबंधित मजदूरों के लिए राज्य सरकार को निर्देश। 31 हज़ार करोड़ फण्ड को इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए। 👍🏼
जिनको सबसे ज्यादा जरूरत थी उनका खयाल रखा जा चुका है। उम्मीद है आगे और भी घोषणाएं होंगी 🙏
Well done Modi Government 👍🏼
No comments:
Post a Comment