- घर से बाहर अकारण निकलने पर पुलिस व प्रशासन आप पर कड़ी कार्रवाई कर सकता है ।
- 5 से ज्यादा व्यक्ति एकत्र नहीं हो सकते ।
- बस टैक्सी रिक्शा अन्य वाहन सभी बंद रहेंगे
- फैक्ट्री, गोदाम, वर्कशॉप, शॉपिंग मॉल , रेस्टोरेंट, होटल ,ऑफिस, मार्केट सब बंद रहेंगे
- मेला, जुलूस, धार्मिक कार्यक्रम,सामाजिक कार्यक्रम, शादी-विवाह, उत्सव, मृत्युभोज-नुक्ता, बर्थडे पार्टी , मीटिंग या अन्य कोई भी कार्यक्रम जिसमें भीड़ एकत्रित हो वह नहीं किया जा सकता पुलिस उसे बीच में ही रोक सकती है और आप को गिरफ्तार कर सकती है ।
- अगर आप विदेश से लौटे हैं और अगर आप जानकारी छुपा रहे हैं तो आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती
- Home Under Quarantine -विदेश यात्रा या अन्य राज्य से लौटने पर आपको 14 दिन होम कोरेटिंन में रहना पड़ेगा
- फेक मैसेज है झूठी अफवाह उड़ाने वाले पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है ।
- अति आवश्यक होने पर कोई एक व्यक्ति पुलिस व प्रशासन को सूचित कर निकल सकता है।
ये रहेगे नियम के बाहर ।
इनको कुछ समय की छूट रहेगी
- किराना राशन की दुकान
- दूध, फल सब्जी की दुकान
इनको रहेगी विशेष छूट
- मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल ये 24 घंटे खुले रहेगे।
- इसके साथ ही मीडिया कर्मी, पुलिस व प्रशासन एवं डॉक्टर्स व अन्य जो Corona Fighters है इन सभी लोग को लॉक डाउन में छूट रहेगी ।
सभी नागरिकों से अनुरोध है कि इस Corona वायरस से लड़ने में शासन और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें व उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करें हमारी एक लापरवाही हमारे परिवार व पूरे मानव जाति के लिए घातक सिद्ध हो सकती है बचाव ही जीवन। घर पर रहे सुरक्षित रहे ।