पीलूखेड़ी कुरावर । विंध्याचल डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की फैक्ट्री पीलूखेड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में है जो अब तक वाइन शराब बनाने का काम करती आ रही है लेकिन COVID-19 कोरोनावायरस की गंभीरता को देखते हुए कंपनी ने शराब की जगह सैनिटाइजर बनाने का निर्णय लिया है और उसे मार्केट में कम रेट में उतारा है जिससे वह सरकार की मदद कर सके इस कोरोनावायरस से लड़ने में।
कोरोना वायरस और लोग डाउन में सैनिटाइजर की मांग बहुत बढ़ गई है सरकार ने भी सैनिटाइजर के उत्पादन पर ज्यादा जोर दिया है वॉइस के बनाने की प्रोसेसिंग यूनिट को जल्दी बोल दे रहे हैं ताकि मार्केट में सैनिटाइजर में कमी ना आप आए
राजगढ़ जिले में पीलूखेड़ी में बनकर तैयार हुआ सैनिटाइजर सप्लाई शुरू, 180 ML की बोतल की MRP 90 रुपये रखी है, जो मार्किट में अभी तक मिलने वाली बोतलों से आधी कीमत में है।
VINDHYACHAL DISTILLERIES PRIVATE LIMITED
No comments:
Post a Comment