नरसिंहगढ़ के कोरोना फाइटर जो कोरोनावायरस को मात देने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं देखिए नरसिंहगढ़ के कुछ कोरोना फाइटर्स की यह तस्वीरें व पूरे नरसिंहगढ़ के सभी नागरिक इस मुहिम में आगे जुड़े साथ ही सभी कोरोना फाइटर की तरह अपने घर को सैनिटाइज करें और सहयोग करें।
#महिला समाज के लिए आदर्श ओर प्रेरणा देती मेरी छोटी बहिन रश्मि भार्गव 'वशिष्ठ'।
#पूरे नरसिंहगढ़ के लोगो के घरो में खुद तैयार कर सेनेटाइजर बंटवाया,ओर अभी भी काम चालू है,
#पूरे नगर में सदैव समाजसेवा में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाली ,देखने मे दुबली पतली लेकिन सेकड़ो लक्ष्मी बाई सा साहस और हिम्मत,
#कल पूरी टीम के साथ निकल पड़ी गरीब असहाय लोगो को भोजन कराने, ओर संकल्प पूरी टीम के साथ नित्य चलता रहेगा ये सिलसिला ,उद्देश्य ऐसे समय मे कोई भूखा न रहे,
#नगर की महिला वर्ग को प्रेरणा लेकर आगे आना चाहिए,
कोरोना फाइटर परिवार के श्री लोकेश शर्मा ने अपने घर के बाहर यह सैनिटाइजर लगाया है। इससे हाथ धोने के बाद ही उनके घर के अंदर लोग पहुंच रहे हैं। घर वाले भी और बाहर वाले भी।
कोरोना फाइटर बेबी अनन्या मैथिल
कोरोना फाइटर प्रदीप गुप्ता जी
दोस्तों आज मैंने आज मैंने बाबा रामदेव से प्रेरणा लेकर कोरोना से जंग लड़ने के लिए घर में ही सैनिटाइजर बनाया इसको बनाने के लिए 200 ग्राम नीम की पत्ती एक मुट्ठी तुलसी थोड़ा सा एलोवेरा पल एक चम्मच कपूर एक चम्मच फिटकरी की सामग्री का उपयोग किया सबसे पहले नीम के पत्तों को साधारण पानी में धोया उसके बाद 1 लीटर पानी में नीम के पत्तों को तथा एक मुट्ठी तुलसी को डालकर उबाला 15 मिनट बोलने के बाद इसमें एलोवेरा का पल्प डाला इसको 10 मिनट और उबाला इसके पश्चात उक्त मिश्रण को दूसरे बर्तन में छान लिया तथा इसमें एक चम्मच फिटकरी काजोल और एक चम्मच पिसा हुआ कपूर डाला और 15 मिनट का ठंडा होने दिया ठंडा होने के बाद इस सैनिटाइजर को प्लास्टिक की बॉटल में भर लिया दोस्तों उपरोक्त विधि काफी सरल है सैनिटाइजर बनाने के लिए आप भी घर में उपयोग कर सकते हैं धन्यवाद
उप जेल के प्रवेश द्वार पर डॉ श्री गौरव त्रिपाठी के मार्गदर्शन में बनाए गए सेनीटाइजर बोतल में रखा गया है इसी से हाथ धो कर जेल में आना जाना हो रहा है |
कोरोना फाइटर सत्येंद्र सिंह राठौर अपना घर सैनिटाइज करते हुए। |
कोरोना फाइटर परिवार के ही श्री सचिन सक्सेना एडवोकेट के घर के बाहर की तैयारी
कोरोना फाइटर भाई साहब श्री भूपेंद्र मिश्रा जी के घर के बाहर की व्यवस्था।
कोरोनाफाइटर भाई साहब श्री दिनेश शर्मा एडवोकेट की व्यवस्था
कोरोना फाइटर राम मेवाड की तैयारी
यह आयुर्वेदिक सैनिटाइजर है जो कोरोना फाइटर रश्मि भार्गव ने बनाया है इसके लिए इनसे संपर्क किया जा सकता है |
आप भी सहयोग करे कोरोना केखिलाफ इस मुहिम से जुड़े आप अपने फोटो और Video हमे WhatsApp करे +91 7999778990 पर एवं लोगो को जागरूक करने में मदद करे । धन्यवाद
लोग वह नहीं करते जो आप कहते है
लोग वो करते है जो आप कतरे है
तो बोलिये मत कर के दिखाइए
WhatsApp group से जुड़ने के लिए नीचे के link पर Click करे व QR कोड स्कैन करे । धन्यवाद ।