वही टमाटर के दामो में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है। कुछ दिनों पहले बाजार में टमाटर २० -२५ रूपए किलो मिल रहा था पर अब टमाटर के दाम ६० रुपए किलो तक पहुंच गया। वही प्याज की कीमत भी २५ - ३० रूपए प्रतिकिलो तक पहुंच गई है। स्थनीय नागरिको का कहना है की
दालों के भाव पहले ही आसमान पर है और अब सब्जी भी ऊंचे दामो तक पहुंच गयी है।
कम आबक के चलते सब्जी व्यापारियों ने आने वाले एक दो हफ्ते तक नई सब्जी के आने पर ही सब्जी के दामो में कमी की संभावना जताई है।
बाजार भाव
सब्जी भाव प्रतिकिलो
आलू २० - २५
टमाटर ५० - ६०
गिलकी ३० - ४०
प्याज २० - २५
गोभी ५० - ६०
बैगन २० - २५
मिर्ची ५० - ६०
No comments:
Post a Comment